दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में महज 14 साल की उम्र मे डेब्यू कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी एकबार फिर से चर्चा में है. खबर है कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके अनुभवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जमाने वाला यह बच्चा 10वीं में फेल हो गया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर बाढ़ आ गई है, देखिए क्या है सच्चाई ।
#vaibhavsuryavanshi #cbseboardresult2025 #vaibhavfailedin10thclass #cbse10thclassresult #cbseresult #vaibhavsuryavansi10thresult #IPL2025 #SportsUpdate